शाहजहांपुर के जिले की दिव्यांशी अवस्थी बनी उत्तर प्रदेश की टेक्निकल ऑफीशियल गत सप्ताह 15से 17 जुलाई तक जीत कुने डो खेल की द्वितीय ओपन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता आगरा के श्री राम आदर्श महाविद्यालय में संपन्न हुई।जिसमें जिले से दस खिलाड़ियों ने टीम कोच दिव्यांशी अवस्थी के साथ विभिन्न आयु वर्ग में प्रतिभाग किया था।जिसमें खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक एक सिल्वर व एक कांस्य पदक पर कब्जा किया।शाहजहांपुर जीत कुनै डो एसोसिएशन के सचिव सचिन प्रेमी ने बताया कि इस खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है।एक आत्मरक्षा के लिए भी अच्छा खेल है। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर से दस खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था।जिसमें 50 किलोग्राम आयु वर्ग में संध्या ने गोल्ड मेडल,52 प्रोग्राम आयु वर्ग में सागर राठौर ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।25 किलोग्राम वर्ग में शिववरन ने कांस्य पदक एवं 40 किलोग्राम आयु वर्ग में रीता ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।इस दौरान शाहजहांपुर की दिव्यांशी अवस्थी को उत्तर प्रदेश का टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त किया गया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विनय गुप्ता, सचिव नरेंद्र त्यागी,जिला खो-खो संघ के सचिव विपिन कुमार अग्निहोत्री, जिला व्यायाम शिक्षक रामप्रसाद,वरिष्ठ खेल शिक्षक गंगाराम प्रेमी आदि ने हर्ष व्यक्त किया एवं खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।