शाहजहांपुर। मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने आज प्रातः शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया तथा यात्रियों की समस्याएं भी सुनी।
मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी आज शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। मा0 सांसद जी के द्वारा स्टेशन कार्यालय, परिसर, स्टेशन विकास, यात्री सुविधाओं, खाने पीने का सामान आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था को भी परखा। मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी द्वारा स्टेशन पर व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इस दौरान मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने कहा कि देश के यशस्वी मा0 प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। इसके साथ ही पीएम मोदी जी के 9 साल के कार्यकाल में जहां एक तरफ दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, वहीं देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा सुदृढ़ हुई है। आज भारत को कोई आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता। निरीक्षण के दौरान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री त्रिलोक चंद्र समेत स्टेशन स्टाफ मौजूद रहा।