शाहजहांपुर। मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने उत्तर प्रदेश सरकार में मा0 पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी से लखनऊ में भेंट की। इस दौरान मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने मा0 मंत्री जी से धार्मिक स्थलों का सुंदरीकरण जीर्णोद्धार कराने हेतु पत्र सौंपा। इस दौरान मा0 सांसद जी ने मा0 मंत्री जी को पूर्व में प्रस्तावित धार्मिक स्थलों के सुंदरीकरण, जीर्णोद्धार कराने हेतु जो प्रस्ताव दिए थे जिसमे विकासखंड बंडा के सुनासिर नाथ महादेव मंदिर, विकासखंड पुवायां के ग्राम अगौना बुजुर्ग में श्री कामेश्वर नाथ महादेव मंदिर, विकासखंड पुवायां के पन्नघाट में बूढ़े महादेव मंदिर उपरोक्त प्रस्ताव की स्वीकृति हेतु आग्रह किया। जिस पर मा0 मंत्री जी ने शीघ्र प्रस्तावों को स्वीकृत कर धनराशि जारी करने का आश्वासन भी दिया है।
इस दौरान मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह स्मारक का जीर्णोद्धार सुंदरीकरण कराने हेतु भी पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से मा0 सांसद जी ने मा0 मंत्री जी को अवगत कराया कि जनपद शाहजहांपुर के अंतर्गत विकासखंड खुदागंज तहसील तिलहर के अंतर्गत ग्राम नवादा दरोबस्त में अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह की जन्मस्थली है। जहां पर अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के नाम पर स्मारक निर्मित है जिसकी हालत अत्यंत खराब है जिस कारण इस स्मारक के जीर्णोद्धार सुंदरीकरण की अति आवश्यकता है। मा0 सांसद जी ने ग्राम नवादा दरोबस्त विकासखंड खुदागंज में निर्मित अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह स्मारक के जीर्णोद्धार सुंदरीकरण कराने की मांग मा0 मंत्री जी से की है।