शाहजहांपुर। रिट्ज संस्था ने आज हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रोजा स्थित एक होटल में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची महापौर अर्चना वर्मा का स्वागत सम्मान संस्था की संस्थापक रितु बजाज ने बुके देकर और गजरा पहनाकर किया। जबकि स्वागत गीत रिचा गर्ग ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संस्था की सदस्यों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें तीज क्वीन का ताज शिल्पी गोयल को मिला और रनअप में टीना अग्रवाल व रिचा गर्ग रहीं।
मुख्य अतिथि महापौर अर्चना वर्मा ने ताज पहनाकर तीज क्वीन शिल्पी गोयल को शुभकामनाएं दीं और अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में रिट्ज संस्था के पदाधिकारी और सदस्या आदि मौजूद रहीं।