यूपी के शाहजहांपुर मे दिऔनांक 24 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार से लीड कॉन्वेंट स्कूल में *”स्पोर्ट्स फाॅर हेल्थ”* थीम के साथ तीन दिवसीय स्कूल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम दिन कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने भव्य मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुधीर गुप्ता (एम.एल.सी शाहजहांपुर, पीलीभीत) विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार सागर (एस.पी सिटी) एवं सचिन बाथम (प्रेसिडेंट व्यापार मंडल) एवं स्कूल में प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल एवं निदेशक मोहम्मद ने संयुक्त रूप से कबूतर और गुब्बारों को उड़ाकर स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने भव्य मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। छात्रों ने प्रेयर ऑफ गॉड, स्वागत गीत, स्कूल गीत, साइकिल एवं साड़ी ड्रिल तथा देश के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत प्रस्तुत किए।  तत्पश्चात कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 3 तक के छात्र-छात्राओं की रेस प्रारंभ करवाई गई। जिसमें कक्षा प्री नर्सरी के बिस्किट रेस जिसमें प्री नर्सरी के इवाद अहमद और बनिया प्रथम, मीत सहल और सफीका फातिमा द्वितीय अनुष्का सक्सेना और तैमूर अली तृतीय रहे। कक्षा नर्सरी के बोतल हैंगिंग रेस मे माहिरा और जैनुल आबेदीन प्रथम रोजाना फातिमा, मोहम्मद आरव, आयरा फातिमा द्वितीय ,आयरा, इकरा व अर्सलान खान तृतीय रहे। कक्षा के. जी की बाल सर्च रेस में प्रिषा गुप्ता,हम्द, लायबा, हुसैन,आहद प्रथम रमशा, ऋषिका चौहान, मोहम्मद अरहान, अधियान, आयुष प्रताप सिंह द्वितीय एलिजा, नंदिनी राय, शिवांगी श्रीवास्तव, गणेश मिश्रा, शयान तृतीय रहे। कक्षा 1 की हॉपिंग रेस में अरमान हसन, शौर्य सक्सेना,सिधरा फातिमा व माहिरा प्रथम अभिनय सिंह, मोहम्मद हुसैन, अमल खान व जुनहरा द्वितीय मोहम्मद अरशान, आयजा अंसारी, व मोहम्मद उमर तृतीय रहे। कक्षा 2 की लेमन स्पून रेस में अब्दुल कुड्डूस, तृप्ति,अर्शिया, आफिया ताज प्रथम शौर्य वर्धन मिश्रा, इनाया नाज, नुशा अंसारी द्वितीय रेयांश तिवारी व आव्या गुप्ता तृतीय रहे।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने डॉ सुधीर गुप्ता (एम.एल.सी) एवं संजय कुमार सागर (एस.पी सिटी) एवं सचिन बाथम ने विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया एवं स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल ने बताया कि कक्षा 3 से 8 तक के छात्र छात्राओं की खेल प्रतियोगिताएं कल आयोजित की जाएंगी।
धन्यवाद