आज दिनांक 23-10-2024 जिला शाहजहांपुर।आज अल्प संख्यक कांग्रेस की एक बैठक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन टाउन हॉल पर हुई जिसमे जिला कमेटी का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष सईद अंसारी ने एडवोकेट संतोख सिंह को जिला उपाध्यक्ष व एडवोकेट तस्लीम अंसारी को जिला महासचिव मनोनीत किया।
इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि अल्प संख्यक कांग्रेस बहुत मजबूती के साथ काम कर रही है हमारे सब फ्रंटल संगठन लगातार पार्टी को मजबूत कर रहे है,ये हमारी रीढ़ की हड्डी है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद रहे महानगर अध्यक्ष तज़दीक अंसारी अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ जाने आलम उपा अध्यक्ष वसीम खान कलीम खान असलम अंसारी सलीम इदरीसी महा सचिव डॉ फरीद खान अजीम अंसारी कटरा विधान सबा अध्यक्ष अछ्छान खान खुदागंज बिलाँक अध्यक्ष मकदूम अली जिला महा सचिव गौरव त्रिपाठी जिला सचिव वसीम अहमद समीर खान उसमान खान सिकंदर अली वाँढ अध्यक्ष अहसन ज़ैद अंसारी और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।