ने घुमन्तु जानवरों को लगायी गयी रिफ्लेक्टर पट्टियाँ शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द पुलिस द्वारा सड़कदुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जनमानस को सुरक्षित व सुगम यातायात हेतु सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमो की जानकारी हेतु विभिन्न जन जागरूकता अभियानों के अंतर्गत श्री संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्री प्रवीण कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात के पर्यवेक्षण में श्री चन्द्र प्रकाश शुक्ल प्रभारी निरीक्षक यातायात के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं उनकी टीम द्वारा घुमन्तु जानवरों के रात्रि के समय सडकों पर अचानक आ जाने अथवा बैठे होने के कारण होने वाली वाहन दुर्घनाओं एवं जनता को सुरक्षा प्रदान करने हेतु सड़कों पर आवारा घूमन्तु जानवरों को घस- चारा खिलाकर, वडी मसक्कत करते हुये पकडकर सींगों व गले में रिप्लेक्टर पट्टयों को लगाया गया।