जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता व शाहजहांपुर कांग्रेस मानवाधिकार विभाग के जिला अध्यक्ष अज़ीम अंसारी,जिला उपाध्यक्ष अतीत बागी,जिला सचिन फुरकान कुरैशी,जिला सोशल मीडिया सचिव अज़हर अंसारी,की उपस्थिति में कटरा नगर के शाहनवाज़ खान उर्फ शानू के साथ तमाम लोगो ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर कांग्रेस मे सम्मिलित हुए। सम्मिलित हुए लोगो में ज़हीर सलमानी,मुन्ना,रिंकू सागर,असफाक खान पूर्व मेंबर नगर पंचायत कटरा, अरविंद कुमार,शालू खान,मुजीब, सैय्यद आमिर,बच्चन मंसूरी आदि कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।