साइकिल यात्रा लेकर निकले गोकरन यादव का सपा जिलाध्यक्ष
इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष कपिल वर्मा ने कहा मौजूदा भाजपा सरकार में किसानों व व्यापारियों का लगातार शोषण हो रहा है सपा सरकार में ही सभी समाज के लोगों का सम्मान सुरक्षित रहेगाइस मौके पर नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी, सपा युवजन सभा के जिला अध्यक्ष इम्तियाज मंसूरी, सरदार जगवंत सिंह, विपिन पाल, सुधीर पाल, सचिन सक्सेना, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज, सचिन सक्सेना, मोबीन हुसैन, नफीस, कामरान अंसारी, उज़ैर, अमन खान, मुन्ना मेंबर, गुलजार, इमरान खान, आरिफ खान, नासिर खान, तहसीन खान, प्रसून कुमार, मुनीर, हुसैन शेर, राजीव, रकीव, रवि प्रकाश पांडे, अनिल कुमार, मनोज कश्यप, टिंकू सिंह, मनोज कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार, अफरोज खान, सलीम इदरीसी, सूरज कठेरिया,अमित आदि मौजूद रहे….!