यूपी के शाहजहांपुर मीरानपुर कटरा
लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों से भरी ओमनी वैन को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी ओमनी वैन में सवार घायलों में सात बच्चों का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज चल रहा है। जबकि दो बच्चे बरेली के लिए रैफर किए गए हैं। पुलिस ने ट्रक समेत चालक को पकड़कर हिरासत में लेलिया है।रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित इंग्लिश मीडियम एस एस डी एम पब्लिक स्कूल की गुरुवार को अपराह्न एक बजे छुट्टी हुई। ओमनी वैन का चालक ग्राम पोषिल निवासी प्रमोद कुमार स्कूल से 13 बच्चों को लेकर उनके घरों पर पहुंचाने केलिए लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मुहल्ला बिल्लीगंज में गया।मुहल्ला बिल्लीगंज में चार बच्चों को उनके घरों पर पहुंचाने के बाद चालक प्रमोद कुमार ओमनी वैन को राष्ट्रीय राजमार्ग पर से ग्राम मरेना जाने के लिए चौराहे की ओर आ रहा था।कि मुहल्ला बिल्लीगंज में अपराह्न दो बजे लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली की ओर से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक के चालक ने स्कूल वैन को पीछे से टक्कर मार दी।ट्रक की जबरदस्त टक्कर से वैन में सवार एस एस डी एम पब्लिक स्कुल के नौ बच्चे घायल हो गए।घटना के बाद ट्रक को लेकर चालक शाहजहाँपुर की ओर भाग गया।पुलिस ने पीछा करके ट्रक समेत चालक को नगरिया पुलिस चौकी के पकड़ कर हिरासत में लेलिया है।और घायल बच्चों को पुलिस ने इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया है।जिसमें गम्भीर रूप से घायल कस्बे के मुहल्ला इस्लाम नगर निवासी लविश गुप्ता के पुत्र भूमि गुप्ता 8 वर्ष एवँ ग्राम मरेना के जगतवीर गंगवार के पुत्र अभय गंगवार 8 वर्ष को बेहोशी की हालत में बरेली रैफर कर दिया गया है।
जबकि ग्राम मरेना निवासी जगतवीर गंगवार की पुत्री आरुषि गंगवार 10 वर्ष अशोक कुमार के पुत्र ऋतिक कुमार 10वर्ष नीरज कुमार गंगवार की पुत्री आराधना गंगवार 7 वर्ष आराध्या गंगवार 10 वर्ष नगर के मुहल्ला अफरीदी निवासी सईद अहमद अन्सारी की पुत्री जैनम 7 वर्ष मुहल्ला सरायं निवासी रामबीर की पुत्री कसक वर्मा 7वर्ष सृष्टि वर्मा दस वर्ष का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज चल रहा है।