मीरानपुर कटरा शाहजहाँपुर
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार सभी सर्राफ़ा व्यापारी एवँ मीट विक्रेताओं को अपनी दुकानों एवँ व्यापारिक प्रतिष्ठानो में सीसीटीवी कैमरों को लगाना अनिवार्य करदिया गया है।आगामी दीपावली आदि अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय ने थाना परिसर में सभी सर्राफा व्यापारियों एवँ मीट विक्रेताओं की बैठक की है।जिसमें सर्राफ़ा व्यापारियों एवँ मीट विक्रेताओं आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था से सम्बंधित टिप्स दिए हैं।और सभी सर्राफ़ा व्यापारियों मीट विक्रेताओं को अपनी अपनी दुकानों एवँ व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों को लगबाना अनिवार्य करदिया है।
सर्राफा व्यापारियों की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि!! नगर के मुख्य बाज़ार मार्ग ग्रामीण क्षेत्रों के सम्पर्क मार्गों समेत दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग मीरानपुर कटरा जलालाबाद राज्यमार्ग पर स्थित कुल पचहत्तर सर्राफ़ा व्यापारियों की दुकानों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों केलिए चिन्हित किया है।।और सुरक्षा की दृष्टि से सभी सर्राफ़ा व्यापारियों को त्योहारों से पहले सीसीटीवी कैमरों को लगाना अनिवार्य कर दिया है।।इसीप्रकार से नगर के सभी लाइसेंस धारक सतरह मीट विक्रेताओं समेत मिल्कीपुर, खैरपुर के,चार मीट विक्रेताओं को सुबह छः बजे से शाम छः बजे तक दुकानों को खोलने के निर्देश दिए हैं।।सभी मीट विक्रेताओं को अपनी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरों को लगबाना अनिवार्य करदिया गया है।।बैठक में प्रमुख रूप से सर्राफ़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा,पुनीत कुमार गुप्ता, रामनिवास वर्मा,रवि वर्मा, प्रभुदयाल वर्मा,प्रवीण वर्मा,दीपक वर्मा सुभाष वर्मा,पप्पू वर्मा, इत्यादि सर्राफा व्यापारियों ने भाग लिया है।और सीसीटीवी कैमरों को लगवाने की सहमति दी है।।