आज दिनाक 11/11/2023 को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेरमैन शाहनावाज़ आलम जी प्रांतीय अध्यक्ष अनवर अनीस जी के अहान उत्तर प्रदेश के ज़िला शाहजहांपुर में मौलाना अज़ाद की जयंती पर रिटायरमेंट शिक्षको के घर घर जाकर उनको प्रशासनिक पत्र देकर सम्मानित किया और लोगो को बाताया के 11 सितंबर 2008 को केन्द्र सरकार ने अब्दुल कलाम की जयंती 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप मे मनाए जाने की घोषणा की थी l तभी से देश के सभी शैक्षणिक संस्थानो मे 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है शिक्षा मंत्रालय ने आज़ाद के नेतृत्व में ही 1951 मे देश का पहला आईआईटी संस्थान स्थापित किया इसी कड़ी को आगे जोड़ते हुए चाय होटलो पर बैठकर चाय के साथ कांग्रेस की बात की इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष बसीम खान , ज़िला महासचिव तसदीक अन्सारी , जिला महासचिव अज़ीम अन्सारी , जिला सचिव वसीम खान , खुदागंज ब्लॉक अध्यक्ष मकदूम अली , सिंधौली ब्लॉक अध्यक्ष सैय्यद अम्मार , ददरौल ब्लॉक अध्यक्ष महीन खान आदी मौजूद रहे
जिला अध्यक्ष
सईद अन्सारी अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी शाहजहाँपुर उ० प्र०