*ज़िला शाहजहाँपुर अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस ने की मासिक बैठक*

*जस्टिस लोया की 8 वीं पुण्यतिथि पर किया याद, कांग्रेस की सरकार बनते ही जस्टिस लोया के हत्यारे जेल जाएंगे*

*हरेन पंड्या और जस्टिस लोया के हत्यारे एक ही हैं*

1 दिसंबर 2023। 2024 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद जस्टिस लोया की हत्या की जाँच कराई जाएगी। उनके हत्यारों को जेल भेजकर ही जजों को न्याय कर पाने लायक भयमुक्त वातावरण दिया जा सकता है। ये बातें कांग्रेस कार्यालय पर अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा जस्टिस लोया की हत्या की 9 वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेताओं ने कही। *ज़िला अध्यक्ष सईद अन्सारी* ने बताया कि जस्टिस लोया अपनी हत्या के समय सोहरबुद्दीन शेख फ़र्ज़ी मुठभेड़ कांड की सुनवाई कर रहे थे जिसमें अमित शाह मुख्य अभियुक्त थे। नागपुर में उनकी संदिग्ध मृत्यु के बाद मामला दूसरे जज को ट्रांसफर हो गया था जिन्होंने अमित शाह को बरी कर दिया था। उनकी मृत्यु पर जस्टिस लोया के परिजनों ने सवाल उठाते हुए इसे हत्या बताया था। उनका यह भी दावा था कि मृत्यु से पहले उन्हें अमित शाह के पक्ष में फैसला देने के एवज में सौ करोड़ रिश्वत की पेशकश की गयी थी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि तब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व में 15 विपक्षी दलों के नेताओं ने तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही इस मामले की निष्पक्ष जाँच कराकर हत्यारों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि जस्टिस लोया की हत्या उसी ने करायी जिसने गुजरात के भाजपा नेता हरेन पांड्या की हत्या करवाई थी।

इससे पहले कांग्रेस कार्यालय पर अल्पसंख्यक कांग्रेस की मासिक बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संगठन को चुस्त दुरुस्त करने पर चर्चा के साथ ही पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। इस मौके पर वसीम अहमद खान , मो० तसदीक अंसारी , मो० साबिर अंसारी , आसिफ खान , उस्मान अली खान , चांद मुस्तफा , सलीम इदरीसी , डॉक्टर नुसरत , मो० यासिर अराफात खान , फरीद खान , वसीम , मो० अज़ीम , इस्तेखार , सिकंदर सहित तमाम कांग्रेसजन मौजूद रहे