शाहजहांपुर यूपी मे रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में दिए जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन सौपा
साभार योगेश बाजपेई शाहजहांपुर l जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता उर्फ मुन्ना के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसियों ने कलेक्ट में प्रदर्शन करते हुए एकत्रित हुए।उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता रूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा वर्तमान में संपन्न हुए राजस्थान में छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अपने जुमले का पिटारा खोलते हुए रुपए 450 एवं ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां पर घरेलू गैस सिलेंडर अभी भी बढ़े हुए दामों पर मिल रहे हैं जिससे आम लोगों को अपना घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में केंद्र व प्रदेश भाजपा की डबल इंजन की सरकार होते हुए आम जन को महंगे दामों पर गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है। जहां चुनाव है वहां उनके द्वारा सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर देने की घोषणा एवं जहां उनकी सरकार है वहां महँगे दामों पर गैस सिलेंडर मिलना उनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है।
जिस प्रकार अन्य राज्यों में उनके द्वारा 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आमजन को ₹400 प्रति गैस सिलेंडर देने की मांग की।