शाहजहांपुर यूपी मे मिशन 2024 लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी हेतु आवेदक श्रीमती अर्चना बाल्मिक द्वारा मोहल्ला किले में एक जनसभा का आयोजन किया गया l जिसमें जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता,महानगर अध्यक्ष पवन कुमार सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अनुज वर्मा नवाब फैजान अली खान अनस इकबाल अदीब सिद्दीकी फरमान खान हरनाम कटिहार सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता सम्मिलित रहे जनता का उत्साह बता रहा था कि अब देश में केवल कांग्रेस l