संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकरजी हमेशा देशवासियों के दिलों में रहेंगे। ज़िला अध्यक्ष सईद अन्सारी
ज़िला शाहजहाँपुर 6 दिसंबर प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देश अनुसार आज 6 दिसंबर को बाबा भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्माण दिवस के मौके पर ज़िला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता के नेतृत्व में ज़िला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन टाउन हॉल पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर फूल पेश करके उनको याद किया गया इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के ज़िला अध्यक्ष सईद अन्सारी ने कहा कि 6 दिसंबर 1956 को बाबा साहब की मृत्यु हुई थी इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है बाबा साहब अपने महान कार्य व सदाचारीजीवन की वजह से निर्माण प्राप्त कर चुके आज हर भारतीय के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे और हमेशा हर भारतवासी उनके द्वारा लिखे गए संविधान के अनुसार अपना जीवन यापन कर रहा है इस मौके पर पीसीसी सदस्य अदीब अहमद , नवाब फैज़ान खान , फुरकान अहमद कुरैशी , अफज़ाल खान , सैय्यद रहमान , गौरव त्रिपाठी , मोहनी सागर , नेहा पाण्डे , अनस इकबाल , अमानत उल्ला , कैयुम खान , अब्दुल सत्तार खान (लाले ) , फरमान खान आदि लोग मौजूद रहे