आज दिनांक 2 दिसंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनावाज़ आलम साहब के आदेश अनुसार अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग शाहजहाँपुर के ज़िला अध्यक्ष सईद अन्सारी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मरहूम अब्दुर्रहमान अंतुले जी के नाम के ज़िला शाहजहॉपुर मे 20 डॉक्टरों को ज़िले के अलग अलग हॉस्पिटलो मे जाकर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और लोगों को समझाया कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिस ने इस देश मे मुस्लिम मुख्यमंत्री दिये इस मौके पर मुख्यरूप से कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव डाँ० फरीद खान , ज़िला उपाध्यक्ष ताहेर अली , जिला महासचिव तसदीक अन्सारी , डॉक्टर जनाब , डाँ० चांद मोहम्मद , डॉ० अज़ीज़ खाँ , डॉ० सलमान खान , डा० दानिश , डॉ० हाजी मो० मज़हर , डॉ० राम नरेश , डॉ० आसिफ , डॉ० उमर , डॉ० निरज , डॉ० शहनावाज़ , डॉ० हिक्मतउल्ला , डाँ० एजाज़ , डॉ० इस्तीआक आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे l