श्री राम के नारों से गूंजा शाहजहांपुर अक्षत कलश यात्रा के संयोजक रहे सीमा हरिशरण बाजपेई
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समिति द्वारा बाबा विश्वनाथ मंदिर से बनखंडी नाथ मंदिर तक सीमा बाजपेई के नेतृत्व में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा
समाज सेवी हरिशरण बाजपेई और सीमा बाजपेई के नेतृत्व में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा
शाहजहांपुर -श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समिति महानगर द्वारा टाउन हॉल स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर से बाबा बनखंडी नाथ मंदिर तक पूजित अक्षत कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। अक्षत कलश यात्रा बाबा विश्वनाथ मंदिर से प्रारंभ हुई जिसमें पीत वस्त्र धारी सैकड़ों महिलाएं सर पर कलश रखकर चल रही थीं । यात्रा में सबसे आगे अयोध्या से आया पूजित अक्षत कलश वाहन चल रहा था। महानगर समिति द्वारा आयोजित कलश यात्रा में महानगर के विभिन्न मोहल्लों से बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुईं। यात्रा के प्रमुख आयोजक हरिशरण बाजपेई, विनय अग्रवाल महानगर अध्यक्ष, भाजपा शिल्पी गुप्ता सहित तमाम राम भक्त जय श्री राम के उद्घोष के साथ महिलाओं का उत्साह वर्धन कर रहे थे। पूजित अक्षत कलश यात्रा बाबा विश्वनाथ मंदिर से सदर बाजार, बहादुरगंज, घंटाघर होते हुए बाबा बनखंडी नाथ मंदिर पहुंची। याहां कलश स्थापना के साथ यात्रा का समापन किया गया। भगवान श्रीराम की स्थापना कलश यात्रा में कार्यक्रम संयोजक सीमा बाजपेई,नीरज बाजपेई,हरिशरण बाजपेई गुप्ता,ज्योति गुप्ता,सरोज अग्रवाल,शिल्पी गुप्ता,मंजीत महानगर आर एस एस प्रचारक,धर्मेंद्र धवल,अंजू शुक्ला,रचना अवस्थी,भाजपा जिला अध्यक्ष के सी मिश्रा,डाक्टर विजय पाठक,शोभा दीक्षित,राजेश अवस्थी हिंदू नेता,सोनी मिश्रा,नलिनी गुप्ता,वर्षा अवस्थी,दीपा दीक्षित आदि सैकड़ों राम भक्त कलश यात्रा में शामिल रहे।