स्लग- स्स्कूली बच्चों को लाने व लेजाने वाले ई-रिक्शा पर जाली अनिवार्य रूप से लगी होनी चाहिए:उमेश प्रताप सिहं
शाहजहांपुर के नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई | बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील विषय है, सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ इस पर कार्य करना चाहिए | पुलिस विभाग के प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विगत महीने बिना हेलमेट कुल चालान 1668, रेड लाइट जंपिंग के कुल 1644, ओवरलोडिंग के कुल चार तथा ड्रिंक एंड ड्राइविंग के 130 चालान किए गए |संभागीय परिवहन विभाग के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा ओवर स्पीडिंग के कुल 606 चालान काटे गए
उन्होंने यह भी बताया कि कल 106 लाइसेंस विगत माह में निलंबित किए गए हैं परिवाहन विभाग की कार्यशैली से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखाई दिये। बहीं जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जनपद की सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करके उन पर रिपीटर लगवाने का कार्य तत्काल करवाया जाए ए आरटीओ को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करें स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले ई-रिक्शा पर जाली अनिवार्य रूप से लगी हो तथा कोई भी ई रिक्शा हाईवे पर ना चले |विगत माह की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बीएसए से ऑन रोड विद्यालयों की सूची मांगी गई थी सूची उपलब्ध न कराने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने 3 दिन के अन्दर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा इस संबंध में उनका जवाब तलब भी किया गया है |जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित डिप्टी सीएमओ से नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली सभी बैठकों में पूरी तैयारी से आने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने कहा कि इस तरह की महत्वपूर्ण बैठक में बिना आंकड़ों के आना घोर आपत्तिजनक है उन्होंने यह भी निर्देश दिए की सभी अधिकारी एक्शन टेकन रिपोर्ट भी साथ लेकर आए |बैठक में नगर मजिस्ट्रेट डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश सिंह, एआरटीओ शांति भूषण पांडे समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।