शाहजहांपुर राष्ट्रीय पत्रकार सेकुलर सुरक्षा यूनियन परिषद रजिस्ट्रेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीश खान के नेतृत्व में
उत्तर प्रदेश प्रभारी नबी सलमान ने कैंसर से पीड़ित पत्रकार की पत्नी के इलाज के लिए जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
नबी सलमान समाजसेवी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता है जो अनवरत देश में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की समस्याओं को उठाता चला आ रहा है और समय-समय पर पत्रक के माध्यम से जिला प्रशासन, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को भी अवगत कराने का कार्य करता रहा ने आज मस्जिदगंज चौक तहसील सदर थाना कोतवाली जिला-शाहजहांपुर की निवासी है। प्रार्थिनी के गले में कैंसर से पीडित है। प्रार्थिनी की पारिवारिक आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। प्रार्थिनी का इलाज के०जी०एम०यू० लखनऊ से चल रहा है। जिसमें प्रतिदिन की दवाई का खर्च 700/-रू० आ रहा है। अब प्रार्थिनी अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है। प्रार्थनी को कैंसर के इलाज हेतु शासन से सहयोग की आवश्यकता है। अतः प्रार्थिनी के गले में कैंसर के इलाज हेतु प्रार्थिनी को आर्थिक मदद करने का सहयोग करने की कृपा करें। आपसे पूर्ण सहयोग की आशा है।
इस मौके पर वसीम खान, ओंकार,जानें खान , प्रभात सचिन, हरिओम सिंह, उपेंद्र, जैनिफ, रितिक सिंह, शकील आदि मौजूद रहे।