आप को बता दे यूपी के शाहजहांपुर मेअंजुमन इदरीसिया नगर कोर कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न
आज दिनाक 14 जुलाई दिन रविवार को अंजुमन इदरीसिया नगर कोर कमेटी की मीटिंग नगर अध्यक्ष अज़ीम रजा के निवास पर संपन्न हुई जिसमे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और कई मुद्दों पर निर्णय भी लिए गए
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष अज़ीम रजा अपने संबोधन बाड़ पीड़ितों की सहायता पहले दिन से अंजुमन इदरिसिया नगर टीम अपने स्तर से लगातार कर रही है जोकि आगे भी जारी रहेगी
मीटिंग में सर्वसम्मति से कुछ निर्णय भी लिए गए जिसमे सोमवार को होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार करना भी शामिल है
इस मौके पर मो यूनुस मोनिश भगत इमरान इदरीसी मास्टर अब्दुल लतीफ मो दानिश साबरी यासीन इदरीसी मो आफाक आदि लोग उपस्थित रहे