शाहजहांपुर-जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), शाहजहाँपुर के अन्तर्गत संचालित पीएम स्वनिधि योजना की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सायं 05.00 बजे से आहूत की गई। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में इस बैठक में 45 दिवसों के अन्दर दिए हुए लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। नगर आयुक्त/नोडल अधिकारी, पीएम स्वनिधि योजना, शाहजहाँपुर के द्वारा विस्तृत कार्ययोजना बनाकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई।जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी, डूडा व शहर मिशन प्रबन्धक को शत्-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। समस्त अधिशासी अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये कि वे अपने-अपने निकाय में पथ विक्रेताओं के बैंक शाखाओं में लम्बित स्वीकृत ऋण आवेदनों को जल्द से जल्द वितरित करना सुनिश्चित करें अन्यथा बैंक शाखाओं के शाखा प्रबन्धकों के ऊपर उच्चाधिकारियों द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी उनकी स्वयं होगी। बैठक में उपस्थित जिला अग्रणी प्रबन्धक को जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिये गये कि वे स्वयं बैंक शाखाओं में जाकर पथ विक्रेताओं को आ रही समस्याओं का निस्तारण करें तथा उनको शासन की योजना का लाभ दिलान सुनिश्चित करें। नगर आयुक्त द्वारा शहर मिशन प्रबन्धक को निर्देश दिये गये कि वे समस्त निकायों से समन्वय स्थापित कर पथ विक्रेताओं को लाभान्वित करायें तथा योजना का शत्-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। जिससे कोरोना जैसी महामारी से प्रहार खाए पथ विक्रेताओ को अपनी आजीविका चलाने में किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो। प्रथम ऋण के रूप में जिन पथ विक्रेताओं ने रु0-10,000.00 की अदायगी कर दी है उनको द्वितीय ऋण के रूप में 20,000.00 की धनराशि पूँजीगत ऋण के रूप में दिलायें जिससे उनके रोजगार में बढ़ोत्तरी हो सके तथा अपने रोजगार से अपना जीवन यापन कर सकें। बैठक में नगर पालिका परिषद पुवायाँ, तिलहर, जलालाबाद तथा नगर पंचायत खुटार, खुदागंज, कटरा, अल्हागंज, कांट के अधिशासी अधिकारियों के अलावा एल0डी0एम0, ए0एल0डी0एम0, समस्त बैंकर्स, शहर मिशन प्रबन्धक, डूडा आदि उपस्थित रहे।