शाहजहांपुर ददरौल विधानसभा में लगातार दूसरी बार कमल खिलाकर अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी सपा के राजेश वर्मा को बड़े अंतर से पराजित करने वाले विधायक मानवेन्द्र सिंह को बधाई व शुभकामनाएं देने के लिए मतगणना के दूसरे दिन सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक व क्षेत्रवासियों की भीड़ दिनभर कैंट स्थित उनके निवास डाक बंगला व गांव ढकिया परवेजपुर में जमा रही।इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों व समर्थकों ने विधायक मानवेन्द्र सिंह को फूलमाला व बुके देकर खुशी जतायी व एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पटाखे दाग के जश्न मनाया। विधायक पुत्र अरविंद सिंह सहित उनके परिवारीजनों ने आये हुये लोगो को मिठाई खिलाकर सभी का आभार प्रकट किया। क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति ह्रदय से अभिनंदन करते हुए विधायक मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं,समर्थकों की मेहनत तथा भाजपा सरकार के विकास कार्य,सुशासन व बेहतर कानून व्यवस्था ने जनता ने उनकी विजय सुनिश्चित कर उन पर विश्वास कायम किया है सबकी अपेक्षाओं पर हरसम्भव कार्य किये जायेंगे तथा डबल इंजन की सरकार से विधानसभा में दोगुनी गति से विकास होगा। ददरौल में भाजपा का दोबारा शानदार प्रदर्शन के सूत्रधारों में शामिल विधायक मानवेन्द्र सिंह के चुनाव अभिकर्ता व महानगर महामंत्री अंशुल सिंह चौहान ने पार्टी प्रत्याशी की मृदुभाषी व सरल छवि तथा संगठन की रणनीति व भाजपा सरकार की जनहित नीतियों को भाजपा की जीत का प्रमुख आधार बताया तथा कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में माफियाओं की सम्पत्ति पर चले बुलडोजर सहित राष्ट्रवाद,सुरक्षा,विकास तथा सुशासन के मुद्दे पर भाजपा को पुनः प्रचण्ड बहुमत प्राप्त हुआ है।