शाहजहाँपुर-UP/ प्रकाश चन्द्र सिह s/0 नरायन सिह मो0 सिजई कोतवाली ने थाने पर सूचना दी कि उनकी रोडवेज अनुबन्धित बस शाहजहापुर से फर्रूखाबाद चलती है बीती रात उक्त बस को अभि0गण राजू श्रीवास्तव पुत्र जयन्ती कुमार निवासी छोटा चौक थाना कोतवाली राहुल श्रीवास्तव पुत्र प्रवीन उर्फ बच्चू निवासी केरूगंज , निशा पत्नी प्रवीन श्रीवास्तव नि0 गंगापार जडूली थाना घुमना फर्रूखाबाद उपरोक्त मुल्जिमान बिना उनके ड्राइवर की अनुमति व अनुपस्थिति की दशा मे रोडवेज परिसर से चोरी कर ले जा रहे थे रोडवेज के चौकीदार द्वारा रोकने पर अभि0गण भागने लगे जिन्हे आसपास लोगो की मदद से बस के साथ पकड लिया गया। अभि0गणो के विरूद्ध थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर अभि0गणो को जेला भेजा गया ।