मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने महानगर शाहजहांपुर में निष्प्रयोज्य रेलवे लाइन राज्य को उपयोग की अनुमति प्रदान किए जाने के संबंध में अधिकारियों से की वार्ता***

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर महानगर में निष्प्रयोज्य रेलवे लाइन राज्य को हस्तांतरित/ उपयोग की अनुमति प्रदान किए जाने के संबंध में आज मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने इज्जतनगर बरेली एडीआरएम विवेक गुप्ता, सीनियर डीसीएम इज्जतनगर संजीव शर्मा से शाहजहांपुर स्थित आवास कार्यालय पर वार्ता की।

वार्ता के दौरान मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने अधिकारियों को बताया की उत्तर पूर्व रेलवे के नियंत्रणाधीन रेलवे की निष्प्रयोज्य भूमि शहबाजनगर से केरूगंज तक तथा इंदिरा नगर से मघईटोला, बहादुरपुरा से बहादुरगंज तक है। इस दौरान मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने बताया कि नगर निगम के गठन के पश्चात शाहजहांपुर नगर के विस्तारीकरण की प्रक्रिया में गतिमान होने के कारण नगर के चारों ओर बहुत तेजी से नगरीकरण हो रहा है। जिससे यातायात का दबाव नगर के लगभग समस्त मार्गों पर हो रहा है। शाहजहांपुर राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चयनित है। महानगर क्षेत्र में जनसंख्या का घनत्व अधिक होने के कारण यातायात का दबाव भी अधिक है।

मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने बताया कि उक्त दोनों अप्रयुक्त रेलवे भूमि हस्तांतरण/उपयोग की अनुमति प्राप्त होने से शाहजहांपुर जनपद एवं शाहजहांपुर महानगर में यातायात की समस्या का दीर्घकालिक सुगम व स्थाई समाधान हो सकेगा। रेलवे के नियंत्रणाधीन उक्त क्षेत्र के अतिक्रमण से मुक्त होकर सुरक्षित रहेगा। सार्वजनिक परिवहन के साथ-सा द हरित पट्टी का विकास एवं अन्य जन उपयोगी सुविधाओं का विकास किया जा सकेगा जिससे संपूर्ण क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहेगी और स्वच्छ पर्यावरण के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उक्त क्षेत्र जनपद एवं महानगर की जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास में सहायक सिद्ध होगा। जिससे महानगर शाहजहांपुर के साथ-साथ संपूर्ण जनपद के नागरिक लाभान्वित होंगे तथा निकटवर्ती जनपदों के विकास में भी मिल का पत्थर साबित होगा।