**छात्रों ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ दिया ज्ञापन**

रजत मिश्रा के नेतृत्व में चिंतित छात्रों के एक समूह ने हालिया पुलिस परीक्षा की शुचिता पर गंभीर चिंता जताई एंव 17 एवं 18 फरवरी 2024 को हुई भर्ती परीक्षा को स्थगित करवाने के लिए छात्रों ने जिलाधिकारी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद को ज्ञापन देकर त्वरित कार्यवाही का आग्रह किया।

ज्ञापन में परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र के लीक होने के आरोप लगाया गया है। जिसका जब परीक्षण किया गया तो ये आरोप प्रमाणित हो गए।

छात्रों ने निष्पक्ष जांच के लिए याचिका दायर की है और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण पुन: आयोजन की आवश्यकता पर बल देते हुए 17 और 18 फरवरी की परीक्षाओं को स्थगित करने की वकालत की है। लोक निर्माण मंत्री और जिला मजिस्ट्रेट ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया ।

यह घटना परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के महत्व को रेखांकित करती है और शिक्षा क्षेत्र के भीतर पारदर्शी और जवाबदेह प्रक्रियाओं की मांग करती है। जैसा कि अधिकारी अगले कदमों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं, छात्र इस महत्वपूर्ण मुद्दे के संतोषजनक समाधान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में कौशल कुमार ,विपुल सिंह ,जयदेव मिश्रा किशन शुक्ला,समीम खान, अनुज मिश्रा, तेज सिंह ,राज श्रीवास्तव, विशाल सिंह ,विवेक कुमार ,रवि कुमार, अमरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, सचिन कुमार ,शैलेंद्र, आदित्य यादव , आदि लोग मौजूद रहे।