(सृलग ) शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियों, वाछित एंव वारंटी, अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम में संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एंव बी0एस0वीर कुमार क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन मे एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई।
थाना चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन चैकिंग के दौरान उमरगंज के आगे आम की बगिया किनारे मजार के सामने रोड किनारे अभियुक्तगण अभियुक्तगण अवनीश कुमार पुत्र बादशाह निवासी ग्राम- संतोषपुर थाना कटरा शाहजहांपुर, कृष्णा कुमार पुत्र सरजू महतो निवासी ग्राम हैवई थाना कैराडांडी जनपद हजारीबाग झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से क्रमशः एक,एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई एवं दो मोवाइल,दो एटीएम कार्ड,एक आधार कार्ड ,सौलह सौ पचास रुपये भी बरामद हुये।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।इस मौके पर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर,उ.नि.रोहित कुमार,कां.प्रभात,सचिन,
मुकुल सर्विलांस सेल,कां.शिवम कुमार, कुंवर दीपेन्द्र चौधरी, संजीव कुमार,गौरव सिहं, मनोज कुमार मौजूद रहे।