( स्लग) शाहजहांपुर।आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में इलेक्ट्रोल बांड पर एसबीआई बैंक द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू न करते हुए पहचान सार्वजनिक करने के लिए अधिक समय की मांग करने के खिलाफ टाऊन हॉल स्थित एसबीआई शाखा पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव तनवीर सफ़दर ने कहा कि एसबीआई बैंक को सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्ट्रॉल बांड के माध्यम से चंदा देने की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए 6 मार्च 2024 का समय दिया गया था लेकिन एसबीआई बैंक सरकार के दवाब में काम कर रही है इसलिए उसने 30 जून 2024 तक के समय की मांग की है।महानगर अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि उद्योगपतियों से लिए गए इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से चंदे को छिपाने के लिए मोदी सरकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर लगातार नियम कानून बना रही है, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देश के बाद भी स्टेट बैंक प्रशासन चंदा की जानकारी देने से मना कर रहा है तथा निर्धारित तिथियां से आगे की तिथि निर्धारित कर रहा है जो पूर्णतयः एसबीआई प्रशासन और सरकार की मिलीभगत को उजागर करता है।जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राम जी अवस्थी ने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड से सर्वाधिक चंदा भाजपा को उनके मित्र उधोगपतियों ने दिया है जिनकी पहचान छिपाने के लिए मोदी सरकार एसबीआई पर दवाब बनाने का काम कर रही है लेकिन केंद्र सरकार ये नही जानती कि कांग्रेस पार्टी उन भ्रस्टाचारियो के नाम को जनता के सामने लाने का काम करेगी।इस अवसर पर धरना प्रदर्शन करने वालो में प्रमुख रूप से जिला महासचिव गौरव त्रिपाठी,शहर विधानसभा प्रत्याशी पूनम पांडेय, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई रफी उल हसन,एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष अनुभव कटारिया, महेंद्र कठेरिया,प्रदेश महासचिव आउटरीच विभाग नेहा पांडेय,पुवायां ब्लॉक अध्यक्ष अरुणोद मिश्रा,महानगर महासचिव संजय सक्सेना,सुशील कुमार शर्मा,अनिल त्रिवेदी,अमन गुप्ता,नितिन तिवारी,मो.परवेज,प्रत्युष मिश्रा, मोहसिन खां,फरमान खां,बॉबी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।