शाहजहांपुर। जिले में जर्जर हो रही सड़कों के नव निर्माण कार्य , मरम्मत कार्य को लेकर मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने मा0 लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी से भेट कर संपर्क मार्गों का प्रस्ताव दिया था। संपर्क मार्गों को संज्ञान में लेते हुए मा0 मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी ने मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी की मांग पर संपर्क मार्गो की स्वीकृति प्रदान कर दी है। आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जनपद में संपर्क मार्गों का तोहफा मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी द्वारा दिया गया।मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी के प्रस्ताव मे ग्राम पंचायत अंडहा में ग्राम सिलुहा होते हुए खुटार तक संपर्क मार्ग का 5.00 किलोमीटर का निर्माण कार्य 399.73 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया जायेगा। इसके साथ ही पुवायां मार्ग से करनापुर होते हुए मझगवां तक 4.50 किलोमीटर संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 409.17 लाख रुपए की लागत से, बंडा पूरनपुर मार्ग से जमुनिया नवदिया होते हुए ग्राम मूढ़ा तक 1.50 किलोमीटर संपर्क मार्ग कार्य 119.12 लाख रुपए की लागत से, ग्राम पंचायत मोहनपुर प्राइमरी स्कूल से बृजमोहन वाजपेई के मकान होते हुए प्राचीन बरम बाबा स्थान होते हुए ग्राम खजुरिया 2.50 किलोमीटर का निर्माण कार्य 227.92 लाख रुपए की लागत से, खुटार पूरनपुर रोड से मोहनपुर से खजूरिया होते हुए खंडसार तक मार्ग का 5.00 किलोमीटर निर्माण कार्य 465.99 लाख रुपए की लागत से, खुटार पुवायां मार्ग से ग्राम रामपुर कला पड़सर मार्ग 2.50 किलोमीटर संपर्क मार्ग 183.77 लाख रुपए की लागत से, सिसोरा सिसोरी से जमुनिया खानपुर तक 2.40 किलोमीटर संपर्क मार्ग 215.38 लाख रुपए की लागत से, दलेलापुर जमुनिया खानपुर मार्ग से दिउहना होते हुए तिहार एजेंनपुर 3.70 किलोमीटर संपर्क मार्ग 339.53 लाख रुपए की लागत से, रहदेवा से ग्राम मुड़िया वैश्य 2.40 किलोमीटर संपर्क मार्ग 190.44 लाख रुपए की लागत से, ग्राम सतवां बुजुर्ग प्राइमरी पाठशाला से जेवा तक 1.60 किलोमीटर संपर्क मार्ग 117.490 लाख रुपए की लागत से, ग्राम डूडा से ग्राम आवादुइया तक 2.50 किलोमीटर संपर्क मार्ग 201.720 लाख रुपए की लागत से संपर्क मार्ग बनाया जायेगा।