शाहजहांपुर।‌ दो माह से लापता दामाद का कोई सुराग न लगने पर शनिवार को एक महिला ने भरी बारिश में आरसी मिशन थाना गेट पर जमकर हंगामा काटा और रोड पर धरना देकर बैठ गई। महिला का कहना है कि वह प्रभारी निरीक्षक से मिलने थाना आरसी मिशन गई थी, वहां उसे मिलने से रोका गया, तो उसने थाना आरसी मिशन गेट पर धरना दे दिया।
थाना आरसी मिशन क्षेत्र के मोहल्ला रेती निवासी आरती ने बताया कि उसने अपनी पुत्री रीना की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले थाना रोजा क्षेत्र के गांव बरतारा निवासी विकास से की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने उसकी पुत्री को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। तंग आकर रीना मायके आकर रहने लगी और ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद पति विकास भी उनके साथ ससुराल आकर रहने लगे। रीना के मुताबिक 26 अप्रैल को पति विकास घर से कचहरी जाने को निकले थे, इसके बाद से वापस घर नहीं आए। आरसी मिशन पुलिस ने उनकी तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज करने के बजाय विकास के पिता सुरेश की ओर से गुमशुदगी दर्ज की है। कहा कि आरसी मिशन पुलिस पति को तलाश नहीं कर रही है। वहीं, थाना आरसी मिशन प्रभारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश शुुक्ला ने दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद महिला अपने घर चली गई।