‘वीआईपी ग्रुप विद हैल्पिंग हैंड्स शाहजहांपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्रुप की संरक्षक अल्पना श्रीवास्तव के आवास पर सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए अल्पना श्रीवास्तव ने करते हुए सर्वसम्मति से वर्तमान अध्यक्ष नीतू गुप्ता को डिस्टिक क़्वाडिनेटर मनोनीत करते हुए कहा कि 9 वर्षों से शहर में वीआईपी ग्रुप जनहित में लगातार सामाजिक धार्मिक शिक्षा , चिकित्सा आदि के क्षेत्र में सेवाभाव के साथ कार्य कर रहा है। अब इसे जिला स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रो में पहुंचाने की जरूरत है।बैठक में मुख्य अतिथि यूपी के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना का ग्रुप किएटर अभिनय गुप्ता , उधमी अनुजदेव गुप्ता , डॉ. हेमेन्द्र वर्मा , आदि ने माला व बुके से स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री खन्ना ने कहा कहा कि विगत कई वर्षों से इस ग्रुप के द्वारा जनहित के कार्य किये जा रहे हैं।अब इस ग्रुप का नाम बदलकर कोई जन उपयोगी नाम भी रखे जाने का सुझाव दिया जिस पर मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति जताई इस दौरान उन्होंने कुछ नाम भी सुझाये।
जिला प्रभारी नीतू गुप्ता ने नयी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए दीपमाला रस्तोगी को अध्यक्ष , हेमा अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,सतीश सक्सेना को महासचिव,सचिन बॉथम , विनीत गुप्ता व विनायक अग्रवाल को उपाध्यक्ष ,रिद्धि बहल को संयुक्त सचिव व मीडिया प्रभारी ,कुलविंदर सिंह , अंकित खंडेलवाल व अभिषेक अग्रवाल को सचिव ,दीपक शर्मा , विजय मिश्रा , कुलदीप गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य व डॉ. दीपा सक्सेना , अल्पना श्रीवास्तव व डॉ. दीपा दीक्षित को संरक्षक व डॉ. सुरेश मिश्रा जी को ब्रांड अम्बेसडर मनोनीत किया। ग्रुप के वरिष्ठ सदस्यों ने सभी को माला पहनाते हुए पोस्ट की वैच लगाकर स्वागत किया मुख्य अतिथि श्री सुरेश खन्ना ने नव गठित टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर डॉ.बृजेन्द्र सक्सेना , डॉ. आकाश श्रीवास्तव व डॉ. राकेश दीक्षित , डॉ. वासु श्रीवास्तव एवम उनकी धर्मपत्नी तथा अंशिका गौतम उपस्थित रहे। अंत में ग्रुप की संरक्षक अल्पना श्रीवास्तव व डॉ. दीपा दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया।