शाहजहांपुर/29 अगस्त 2024। मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 सरकार/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप ने रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज बंथरा का निरीक्षण किया। उन्होने आईसीयू एवं डायलिसिस विभाग का स्थलीय निरीक्षण कर दी जाने वाली चिकित्सीय सेवाओं की जानकारी ली।
माननीय प्रभारी मंत्री ने ऑडिटोरियम में मेडिकल के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा थी कि ऐसे विश्वविद्यालय में जाऊं जिसने स्वस्थ्य के क्षेत्र में अपना बडा़ योगदान दिया हो। उन्होने कहा कि दिल्ली एवं लखनऊ से दूरस्थ शाहजहांपुर जैसे जनपद में खासतौर पर मेडिकल क्षेत्र में इस विश्वविद्यालय द्वारा एक बहुत बड़ा संस्थान बनाकर क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उनके इलाज कराने की दिशा में और हमारे देश एवं प्रदेश में अच्छे डॉक्टर्स से बनकर समाज को स्वस्थ रखने में अपना सहयोग दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि ऐसे विश्वविद्यालय जो ऐतिहासिक काम कर रहा है ऐसे संस्थान में आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। ऐसे विश्वविद्यालय में आकर मेरा मन बहुत प्रसन्न है। ऐसे पवित्र स्थान एवं बृहद आकार वाला विश्वविद्यालय अपनी प्रतिभा एवं विद्या को दिखाने में सफल हो रहा है। वैश्विक स्तर पर डॉक्टर की पहचान, वैल्यूज, समाज के लिए कमिटमेंट जो है उसी का प्रणाम आज हमे भारत के स्वास्थ्य के इतिहास के लिए पढ़ने को मिलता है, कि ईश्वर, परमात्मा के बाद मानव को जीवन देने वाला डॉक्टर ही दूसरा भगवान होता है। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य की पूर्ति में सफल हो और सभी का भविष्य उज्जवल हो आने वाले समय में भारत के लाखों लोगों की आशाओं का केंद्र बने। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए एक जनपद एक मेडिकल कालेज के तहत जनपदों में मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य मा0 मुख्यमंत्री यशस्वी योगी आदित्यनाथ जी ने लिया है। उन्होंने कहा अभी तक 56 जनपदों में मेडिकल कॉलेज संचालित है, शेष जनपदों में पीपीटी मॉडल अन्य माध्यम से कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कोशिश कर रही है कि उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को डॉक्टर्स बनने का मौका मिले और उत्तर प्रदेश की जनता को स्वस्थ बने रहने का मौका मिले इसीलिए हमारी सरकार नियमित रूप से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश एवं प्रदेश को अच्छे डॉक्टर्स मिलेंगे।