भारत में फिल्म के माध्यम से शैक्षिक जागरूकता के उद्देश्य को लेकर पहला भारतीय शैक्षिक फिल्म महोत्सव (आईईएफएफ) का आयोजन किया जा रहा है, जिसका पोस्टर जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार द्वारा जारी किया गया। इस अवसर पर फेस्टिवल डायरेक्टर डॉ. इरफान ह्यूमन ने बताया कि विकसित भारत अभियान की थीम को ध्यान में रखते हुए इस पहले फेस्टिवल का आयोजन आगामी दिनों शाहजहांपुर में किया जाएगा। इससे एक ओर जहां नवोदित और पेशेवर फिल्म निर्माता शैक्षिक फिल्म निर्माण की ओर अग्रसर होंगे, वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी फिल्म निर्माण से जुड़ कर लेखन, निर्देशन, अभिनय, कैमरा, संपादन, लाइट, कॉपीराइट, संगीत और साउंड इंजिनियर आदि की बारीकियों को समझ कर संबंधित कैरियर के लिए प्रोत्साहित होंगे। आईईएफएफ में फिल्म निर्माण से जुड़े विविध विषयों पर कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा।
5 से 10 मिनट अवधि की लघु फिल्म, वृतचित्र, फिक्शन या एनीमेशन किसी भी शैक्षिक विषय जैसे, नैतिक शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, अंतरिक्ष, पुरातत्व, पशुधन, सूचना एवं संचार, स्वच्छता और स्वास्थ्य आदि पर हो सकती है। फिल्म शिक्षा और परिवार-उन्मुख होना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यालयों से अनुरोध किया है कि वे अपने विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सूचित करें। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार राशि प्रदान की प्रदान की जाएगी।