यूपी के शाहजहांपुर दिनांक -22.02.25 को CO CITY शाहजहांपुर द्वारा जनपद शाहजहांपुर स्थित ITMS कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया, औचक निरीक्षण के दौरान कंट्रोल सेंटर में होने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी लेकर, वहां उपस्थित बल से उनके कार्यों का निष्पादन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी साथ ही कार्यवाही के बारे जानकारी ली और कर्मचारियों को इसे ओर भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिले में होने वाली घटना एवं सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए शुरू की गई योजना इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यालय का अवलोकन भी किया गया, जिसमे चौराहों में लगे कैमरे और उसके मॉनिटरिंग सिस्टम के कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए गए।