शाहजहांपुर .फाइनेंस कंपनी के अधिकारी पर जानलेवा हमला, पुलिस अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी में नाकाम*
छह दिन बाद भी आरोपी फरार,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती शरद सक्सेना
शाहजहांपुर:- मनापुरम फाइनेंस लिमिटेड के रीजनल ऑफिसर शरद सक्सेना पर 13 मार्च को जानलेवा हमला किया गया। दो आरोपियों ने उन्हें शराब के नशे में घेरकर गोली मार दी। वारदात के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन घटना के कई दिन बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई है।
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के गौहरपुरा इलाके का है, जहां फाइनेंस कंपनी के बाहर यह घटना घटी। पीड़ित के भाई अनमोल सक्सेना के अनुसार, शरद सक्सेना का कुछ दिन पहले अपने ही ऑफिस में काम करने वाले केशव तिवारी और अनमोल दीक्षित से विवाद हुआ था।
इसी रंजिश के चलते 13 मार्च को सुबह करीब 11:30 बजे जब शरद सक्सेना ऑफिस जा रहे थे, तभी आरोपियों ने उन्हें जबरन एक कमरे में ले जाकर साजिशन गोली मार दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शरद सक्सेना को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज अब भी जारी है।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केशव तिवारी और अनमोल दीक्षित के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।