यूपी के जनपद शाहजहांपुर के कैंट चौकी के सामने मिलिट्री के द्वारा गरीबो की झोपड़ झोपड़ियां गिरा दी गई है और उन लोगों को बेघर कर दिया गया है इसी के संबंध में आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को जनपद शाहजहांपुर के खिरनी बाग जीआईसी मैदान में सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती अपूर्वा सिंह को सौपा….!

इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने कहा कि जनपद शाहजहांपुर कैंट चौकी के सामने मिलिट्री द्वारा गरीबों की झोपड़ जुगगियो को गिरा दिया गया है यह बेचारे घर से बेघर हो गए हैं इनके पास रोजी-रोटी का भी साधन नहीं है यह लोग जैसे रह रहे हैं इनको वैसे ही रहने दिया जाए और अगर इनको परेशान किया गया तो समाजवादी पार्टी इनके साथ खड़ी रहेगी और आखरी दम तक इनकी लड़ाई लड़ेगी और सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने प्रशासन और शासन से मांग की है कि जब तक इन गरीब लोगों का दूसरी जगह इंतजाम नहीं करा जाता तब तक इनको कैंट चौकी के पास जहां पहले से वर्षों से रह रहे हैं उसी स्थान पर ही रहने दिया जाए….!

इस मौके पर सलमान,विमल,सीमा,आलिया खातून,अब्दुल अजीम खान,निशा,मेहरून निशा, शब्बीर,रेखा, रमेश,रानी, कल्लो, सरोजिनी,बेबी, आशा देवी,बिज्जो देवी,राहुल,अंकिता देवी,रहमत अली, सूरज, डोली,सोमवती, ममता, गुरु दयाल,मुन्नी देवी, बरसा आदि मौजूद रहे….!