शाहजहांपुर। उड़ान एक उम्मीद संस्था ने कटिया टोला स्थित आर्य महिला इंटर कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन जागरूकता अभियान शुरू किया जिसमे निपुण नर्सिंग होम की डॉ.पुनीता अग्रवाल एवम के.एल मेमोरियल अस्पताल की प्रबंधक व संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. दीपा दीक्षित के द्वारा स्कूल की छात्राओं एवम वहाँ की प्रधानाध्यापक,सभी महिला टीचर्स एवम महिला स्टाफ को सर्वाइकल कैंसर के बारे में उचित जानकारी देते हुए कहा कि अभी हमारे देश में सर्वाइकल कैंसर के विषय में जागरूकता बहुत कम है जबकि हमारी डॉक्टर्स ने बताया कि इस बीमारी से हर आठ मिनट पर एक मौत होती है तो ऐसे में हमारा इस बीमारी से बचाव अत्यंत आवश्यक है और बचाव वैक्सीन के द्वारा ही संभव है सरकार जल्द ही वैक्सीनेशन प्रारंभ करेगी अतः संस्था ने जागरूकता अभियान प्रारंभ कर दिया है। संस्था की अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था निस्तर स्कूलों में और अन्य स्थानों पर जागरूकता कैम्प लगाती रहेगी ताकि आने वाले समय में वैक्सीन के लिए सभी तैयार रहे किसी प्रकार का मिथ ना हो और सबको सरकार द्वारा होने वाले अभियान में पूरी तरह से लाभ मिले। डॉ.दीपा दीक्षित एवम डॉ.पुनीता ने बच्चो को एवम महिला टीचर्स को महिलाओं में होने वाले रोगों के विषय में तथा उनसे निदान के विषय में भी जानकारी दी साथ ही स्वच्छता के लिए भी जागरूक किया। सेमिनार में प्रधानाध्यापक पूनम कटियार का विशेष सहयोग रहा। इस अभियान में संस्था की अध्यक्ष नीलम गुप्ता, सचिव सोनिया गुप्ता, मीडिया प्रभारी रश्मि गुप्ता आदि उपस्थित रही। अंत में अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।