पूर्ति निरीक्षकजांच से असंतुष्ट ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक को घेरा ,काटा जमकर हंगामा खुटार शाहजहांपुर। शुक्रवार को एसडीएम से शिकायत के बाद पूर्ति निरीक्षक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुइयां पहुंच कर कोटेदार की गोदाम की जांच की। जांच से असंतुष्ट ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक पर सही से जांच नहीं करने का आरोप लगाया। गुरुवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुइयां के प्रधानाध्यापक सहित ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष खुटार से शिकायत की थी ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कोटेदार द्वारा कोरोना महामारी में लगातार तीन महीने से ग्रामीणों तथा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का आने वाला अनाज ग्रामीणों को ना देकर बिक्री कर देता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने संबंधित थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत की। और घरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की थी ।आज शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर तहसील मुख्यालय पहुंचे और वहां पर धरना प्रदर्शन कर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक को जांच के लिए खुटार क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुइयां स्थिति राशन की दुकान पर भेजा गया ।जहां पर जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक पर ग्रामीणों ने उचित उचित जांच ना होने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक वीर पाल के वाहन को घेर लिया। ग्रामीणों तथा पूर्ति निरीक्षक के बीच काफी देर तक नोंकझोंक होती रही। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन की दुकान की गोदाम को उनके सामने सील नहीं किया गया। काफी देर तक नोंक झोंक होने के बाद पूर्ति निरीक्षक द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए। ग्रामीणों ने क्षेत्र के एक सत्ता पक्ष के विधायक पर इस प्रकरण में पक्षपात करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में कई महीनों से इस मामले की शिकायत लगातार की जा रही है। परन्तु कोई भी उचित कार्रवाई न करते हुए केवल खानापूर्ति की जा रही है।
इस संबंध में एस डी एम पुवायां ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी प्राप्त हुई है। इस प्रकार की समस्याओं का समाधान शीघ्र ही कराया जाएगा।