जहरीली देशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़। 234 पेटी अवैध देशी शराब का जखीरा और साढ़े आठ लाख रुपए का कैश बरामद । मौके से हज़ारो की तादात में फर्जी क्यूआर कोड,क्यूआर कोड रोल,खाली बोतलें और ढक्कन बरामद। निर्माणाधीन मकान में तैयार की गई । जहरीली शराब की यूपी के कई जिलों में सरकारी दूकानों पर होती थी सप्लाई। जहरीली नकली शराब के कारोबार में विधायक के संरक्षण की भी जोरो से चर्चा। विधायक के करीबी हैं अनुज गुप्ता और अमित गुप्ता नाम के शराब कारोबारी । अलीगढ़ से जुड़े हैं इस जहरीली शराब कारोबार के कनेक्शन। अनुज गुप्ता और अमित गुप्ता नाम के दो आरोपियों को तलाशने में जुटी पुलिस । एसओजी और तिलहर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली कामयाबी।