हुए तबादले में जिला शाहजहांपुर के 17 लिपिक भी शामिल हैं। स्थानांतरण प्रक्रिया में मनमानी का आरोप लगाते हुए यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के आह्वान पर आज कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। चिकित्सा, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण निदेशालय की ओर से जारी स्थानांतरण सूची में सीएमओ और सीएमएस के अधीन लिपिकों का दूसरे जिला तबादला कर दिया गया है। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मियों ने स्थानांतरण प्रक्रिया पर सवाल उठाया। उनका आरोप है शासन ने 20 प्रतिशत के सापेक्ष 60 प्रतिशत तबादला कर अपनी ही नीति का उल्लंघन किया है। दिव्यांग कर्मचारी, दंपती नीति, अराध्य रोग से ग्रसित कर्मियों को भी नहीं छोड़ा गया है। इस दौरान अध्यक्ष के पी सिंह जिला मंत्री कमलेश कुमार। संरक्षक एम एम ए खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कंबोज। उपाध्यक्ष प्रभात गुप्ता विवेक कुमार संयुक्त मंत्री आदर्श गुप्ता। कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता संगठन मंत्री अखिलेश गुप्ता जितेंद्र पाल। समेत तमाम पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।