परिवार वालों ने लगाया पुलिस पर आरोप बरेली मोड़ चौकी ने कराया पीड़ित से जबरन मुल्ज़िमान से समझौता 14.तारीख को और बीती रात तीन लोगों ने चाकुओं से गोदा प्लास से नाखून निकाले पिछे प्राईवेट पाट में सरिया घोंपा और टांग दिया पंखे में जब कि पास पड़ोसियों ने हकीकत ब्यान की और परिवार के लोगों ने भी मामला काशीराम कालौनी ने ब्लाक 27.और क्वार्टर न०427.का अनूराग जागरण का प्रोग्राम करता था उसी कालौनी में सन्दीप भी जागरण का प्रोग्राम करता था दोनों में आपस में विवाद चलता था जिसकी शिकायत सन्दीप के परिवार वालों ने अधिकारियों से की उसकी जांच कोतवाली के चौकी अज़ीज़ गंज में आई और पुलिस ने अनूराग को चौकी बुलाया 24.तारीख को वहां पहले से मुल्ज़िमान और क्रान्ति मौजूद थे जिसपर पुलिस ने जबरन कराया समझौता और समझौता के तीसरे दिन करदी हत्या