वनदेशन मे आज वदनािंक 16.07.21 को कलेक्ट्रेट सभागार मेईद-उल-अजहा को सकुशल सम्पन्द्न करानेहेतुमवुललम धममगरूु ओ के साथ गोष्ठी की गयी । इस दौरान शासन द्वारा वनगमत कोविड-19गाइडलाइन वनयमो का पालन करते हुए त्यौहार मनानेकी अपील की गई ।वजलावधकारी श्री इन्द्र विक्रम वसिंह नेआयोवजत पीस कमेटी की बैठक के दौरान बताया वक इस बार ईद-उल-अजहा पर 50 की सिंख्या मेंईद की नमाज़ अदा कर सकेंगे। उन्द्होनेकहा की वपछली बार सबके सहयोग सेईद-उल-अज़हा का पिमशािंवतपूणमढिंग सेमनाया गया। इस बार भी अगामी ईद-उल-अज़हा का पिमप्रदेश सरकार केवदशा-वनदेशानसुार प्रशासन के सहयोग सेशािंवत एििं सौहादमपूणमढिंग सेमनाया जायेगा । वजलावधकरी नेवनदेश वदये वक सािमजवनक लथलो, मैदानो, मवलजदो या मदरसो मेंकुबामनी न करेंवजससेकी भीड़ एकत्रहो । अपने-अपनेघरोंमेंरह कर कुबामनी का प्रोग्राम कर सकतेहै। बैठक मेंमौजूद पीस कमेटी के सभी सदलयोंनेप्रशासन का साथ देनेऔर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अगामीपिममनानेकी सहमती जतायी । बैठक मेंमौजूद कुछसदलयो नेअपने-अपनेक्षेत्र मेंईद के वदन कुबामनी कायमक्रम के दौरान पानीि अिशेष को वनलताररत करनेकी समलया बतायी, वजस पर वजलावधकारी नेअपर नगर आयक्तु श्री एस0के0वसिंह को समलयाओिंको वनलताररत करनेके वनदेश वदये। वजलावधकारी श्री इन्द्र विक्रम वसिंह नेकहा हैवक अभी कोरोना का प्रकोप कम नही हुआ है। एकाएक चेवकिंग करनेके दौरान अलाहगिंज में03पॉवजवटि केस पाए गयेहैजो वक पहलेसेज्यादा खतरनाक डेल्टा श्रेणी केहै। अन्द्य कई देशो मेंकोरोना की तीसरी लहर आ चकुी है, इसवलए हमेंपहलेसेसचेत रहना है। उन्द्होनेकहा वक कोरोना की
तीसरी लहर पहली और दूसरी लहर सेभी अवधक भयिाह हो सकती है, इसवलए अभी सेसािधानी बरतनी आिश्यक है।इस दौरान बैठक मेंअपर वजलावधकारी प्रशासन, श्री राम सेिक वद्विेदी, शहर पेश इमाम हुजूर अहमद मिंजरी,
प्रोफेसर जी0एफ0 कालेज श्री नौमान, ि अन्द्य धममगरूु उपवलथत रहें।