विधायक रोशन लाल की बिल्डिंग बन्ने के कारण पानी के निकास की पुलिया बन्द कराने पर बारिश का पानी ना निकलने के कारण गांव वालों ने लगाया जाम उनका कहना था की विधायक से कई बार कहने पर भी पुलिया नहीं खोली जिससे परेशान होकर गांव वालो ने लगाया जाम मौके पर सी०ओ० ने पहोंच कर गांव वालों को दिया आश्वासन और खुलवाया जाम