प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इसी के चलते आज जनपद शाहजहांपुर के पुवायां विधानसभा की पूर्व जनप्रिय विधायक श्रीमती शकुंतला देवी ने अपने आवास कार्यालय पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ को ध्यान से सुना। तथा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए विचारो को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया। इस दौरान दौरान पूर्व विधायक श्रीमती शकुंतला देवी, पुवायां ब्लाक प्रमुख श्रीमती नीलम देवी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।