बारह घंटे बाद गोताखोरों ने गड्ढे से शव को किया बरामद।म्रतक के परिवार मे मचा कोहराम। क्षेत्र के गांव गोपालपुर ढाई निबासी 25 बर्षीय पंकज मिश्रा पुत्र स्व०अनिल मिश्रा अपने दोस्तो के साथ शुक्रवार की रात को लगभग आठ बजे गांव से बाहर जरियनपुर मार्ग पर बनी पुलिया के पास शौच करने के लिये गया था तभी उसका पैर फिसल गया जिससे वह पुलिया के गहरे गड्ढे मे डूब गया जिसकी सूचना उसके साथियों ने.परिवार के लोगों को दी परिवार तथा गांव के लोगों द्वारा शव.को काफी तलाश किया गया मगर उसका कोई पता नहीं लग सका आज सुबह गोताखोरों को बुलाया गया तब कही नौ बजे उसका शव बरामद हो सका।भाई की मौत की सूचना मिलते ही उसकी बहन अनीता का रो रोकर बुरा हाल है।म्रतक पंकज मिश्रा तथा अनीता दो ही भाई बहन थे इनके पिता अनिल मिश्रा तथा माँ पिंकी देवी की बीमारी के चलते बीस बर्ष पूर्व ही मौत गयी थी माँ बाप की मौत के बाद दोनो का पालन पोषड इनके बाबा रामदुलारे मिश्रा ने किया था दो बर्ष पूर्व रामदुलारे की भी मौत गयी थी पंकज अकेला ही घर पर रहता था तथा उसकी बहन अपनी ससुराल फर्रुखाबाद मे थी भाई की मौत की सूचना मिलते ही वह पछाड खाकर गिर गयी तथा भाई के मौत के गम मे गुम सुम सी हो गयी।