जनसंख्या नियंत्रण के उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। जागरूकता अभियान के तहत सीमित परिवार के फायदे बताकर परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति प्रदान किया जाएगा। विभाग के मुताबिक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं। वहीं माइक्रो प्लान बनाकर ब्लाकवार आयोजन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी गठित की गई है। वी ओ – आपको बता दें कि जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत आशा कार्यकर्ताओं के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में जनसंख्या नियंत्रण के उपायों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम के योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा। ताकि शासन के अभियान को अमलीजामा पहनाया जा सके। इस दौरान परिवार नियोजन कैंप एवं स्वास्थ्य शिविर के साथ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन भी होगा।