चूर्ण सहित 02 महिला मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक नगर संजय सिहं ने बताया पूछताछ जारी इसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।बैसे आपको बताते चलें यही वही मादक तस्कर अजीजगंज निवासी माया है जिसके तार बहुत मजबूत है और काफी समय से शाहजहांपुर के युवाओं के जीवन से खेल रही है एक बार इसके यहाँ पूर्व क्षेत्राधिकारी नगर सुमित शुक्ला ने छापेमारी की तो मैडम माया का तो कुछ नही हुआ पर श्री शुक्ल जरुर गोरखपुर देख गये।