आपको बता दूं हथौड़ा बुज़ुर्ग निवासी पत्रकार सुमित कन्नौजिया के परिवार पर उनके दबंग पडोसी पुलिस कर्मी के बेटो ने हमला कर पत्रकार के भाई व पिता के सर पर लाठी डंडो से प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया सर से काफी खून बह गया जब पत्रकार सुमित कन्नौजिया ने रोज़ा थाना पुलिस को कई बार फोन करने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची और आई ना ही कोई कार्यवाही हुई जब उक्त घटना की आर्गेनाइजेशन को सूचना मिली नेशन क्लिक ऑर्गनाइज़ेशन के पदाधिकारियों ने मौके पर जाकर पत्रकार साथी की मदद हेतु एक दूसरे को संपर्क किया ही था तभी मौसम खराब होने से मौके पर नही जा सके।
शुक्रवार को आर्गेनाइजेशन ने सुबह इस प्रकरण में सभी पदाधिकारियों एवं पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एस पी सिटी से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी देकर न्याय की मांग की साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही जिस पर एस पी सिटी संजय कुमार ने न्याय पूर्वक कार्यवाही का आश्वासन देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही*
*इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ज़ीशान सकलैनी, ज़िलामहासचिव ज़ीशान रज़ा, जिलाउपाध्यक्ष सुमित कन्नौजिया, ज़िला महामंत्री सुहेल शाह,ज़िला कोषाध्यक्ष मोहम्मद रईस खाँ आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे ।