,
देखिये पेशेखिदमत है जिस प्रकार से इस बुजुर्ग महिला ने बताया है, क्या जिलाधिकारी अपनी माँ या किसी नेता के घर की महिला से ऐसे ही पेश आते…?
इससे पहले भी सुर्खियों मे रह चुके है इन से तो अच्छा वर्ताव जिले के चपरासियों का है।
इन्द्रबिक्रम सिहं तो चपरासी से भी गये गुजरे है।