दक्षिणी को सस्पेंड नही किया तो थाने के सामने ही होगा धरना प्रदर्शन। आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में दर्जनो सपाइयों ने पहले तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने रोड पर और फिर कार्यालय परिसर में जमकर धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि सरकार के इशारे पर पुलिस वेबजह सपाइयों का उत्पीड़न कर मुकदमे दर्ज कर रही है साथ ही सेहरामऊ दक्षिणी के एसओ को तत्काल सस्पेंड किया जाए अन्यथा की स्थिति में सपा कार्यकर्ता थाने के गेट पर ही जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।